विदेश यात्रा से लौटने पर आरटीपीसीआर होगा अनिवार्य, पिछले 15 दिनों की यात्रा का देना होगा विवरण

महाराष्ट्र:कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और अब महाराष्ट्र में विदेश की यात्रा कर लौटे लोगों को पिछले 15 दिनों की की यात्रा का विवरण देना होगा, ओमिक्रॉन से संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की चेकिंग के लिए अलग काउंटर होंगे और उन्हें विमान से उतरने में प्राथमिकता देते हुए बाहर निकाला जाएगा ।

वहीं जोखिम वाले देशों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए हर दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा,  पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा, 7 दिन बाद निगेटिव पाए जाने पर भी   7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा,  विदेश से लौटने वाले जिन यात्रियों की कनेक्टिंग फ़्लाइट होगी पहले उन्हें  आरटीपीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा और रिपोर्ट  निगेटिव आने पर ही कनेक्टिंग  फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

 

Read alsoक्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की झलक ट्रेलर में देख फैंस है बेहद खुश !

 

इतना ही नहीं गैर-जोखिम वाले देशों के यात्रियों के लिए भी आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा और पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल जाना होगा, वहीं निगेटिव होने पर14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना ज़रूरी होगा ।

आपको बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पैरे पसारने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार ने भी भारत की यात्रा करने वाले या फिर देश वापस लौटने वाले लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, केंद्र सरकार ने यात्रियों को कोरोना से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करने और आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही यात्रा करने की सलाह दी है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *