हरियाणा में आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास, संत कबीर कुटीर पर संत आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में CM के साथ तमाम प्रसिद्ध साधू-संत और BJP प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली एक मंच पर नजर आए। कबीर कुटीर पर हवन-पूजन और संतों का आशीर्वाद लेकर CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि आप सभी पूज्य संतों के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम हरियाणा के विकास के लिए तेजी के साथ दिन-रात काम करेंगे। हमने यह सिद्ध करके दिखाया है कि BJP वोट के लिए नहीं व्यवस्था के लिए काम करती है।
Read Also: दिल्ली में हुए धमाके और त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में बढ़ाई गई सुरक्षा
संत कबीर कुटीर पर आयोजित हुए संत आशीर्वाद समारोह की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि ” मैं परम सौभाग्य शाली हूं कि आज मुझे मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित संत आशीर्वाद समारोह में हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों के लिए पूज्य संतों का आशीर्वाद मिला। आपके आशीर्वाद से हम विकास भी,विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए हमारे तीर्थों के विकास के साथ-साथ हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास के लिए 24*7 कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री @narendramodi जी के साथ मिलकर डबल इंजन सरकार 3 गुना गति से दिन-रात हरियाणा को विकसित बनाने के लिए कार्य करेगी। आपके मार्गदर्शन में हमने वोट के लिए नहीं, व्यवस्था के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे।”
इस संत आशीर्वाद समारोह में पधारे स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने कहा,”कुछ लोग होते हैं जो इतिहास पढ़ाते हैं, कुछ लोग होते हैं जो इतिहास लिखते हैं और कुछ लोग होते हैं मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP जी जैसे जो इतिहास बनाते हैं।” वहीं पूज्य स्वामी शाश्वतानन्द गिरि जी महाराज ने कहा कि संत शक्ति जुड़ गई है अब BJP जाने वाली नहीं है।
Read Also: Pollution से सरकार परेशान, FIR के बाद भी पराली जलाना नहीं छोड़ रहे किसान
इसके अलावा गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि “यह बहुत ही गौरव की बात है मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP जी ने संत समारोह आशीर्वाद का आयोजन सरकारी खर्च पर ना करके व्यक्तिगत खर्च पर किया है,भगवान उन पर कृपया बनाए रखें।”