भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आया सऊदी अरब का बयान, दोनों देश से तनाव कम करने की अपील की

Saudi Arabia's statement :

Saudi Arabia’s statement: सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की। उन्होंने सैन्य टकरावों को समाप्त करने और कूटनीतिक तरीके से विवादों को हल करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।आदिल अल-जुबैर आठ मई को भारत का पहुंचे थे, जहां उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत की।भारत का दौरा करने के बाद शुक्रवार (नौ मई) को विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर ने पाकिस्तान का दौरा किया, जहां उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। उन्होंने पाकिस्तान को भी तनाव कम करने को कहा है।

Read also-भारत-पाक तनाव पर सिंगापुर ने जताई गंभीर चिंता, संयम बरतने की अपील की

सऊदी अरब का यह बयान ऐसे समय आया है जब तनाव काफी बढ़ गया है, पाकिस्तान ने दावा किया है कि शनिवार तड़के भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों द्वारा उसके तीन एयरबेसों को निशाना बनाया गया।पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सुबह करीब चार बजे इस्लामाबाद में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया है।पाकिस्तान ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में सेना ने हमले शुरू कर दिए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। “लौह दीवार”।

Read also-भारत-पाक विवाद के बीच गुजरात में अंबाजी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अलर्ट मोड में प्रशासन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया.पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन के हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *