किस मुहूर्त में करें भगवान शिव का जलाभिषेक, जानें सावन शिवरात्रि का क्या है महत्व? 

tent="Sawan Shivratri 2024, Sawan Shivratri Date 2024, Sawan Shivratri 2024 Puja Vidhi, Maha Shivratri Jal Abhishek Time 2024, Sawan Shivratri 2024 Significance, Maha Shivratri Jal Abhishek Niyam"
Sawan Shivratri 2024: सावन का महीना बहुत ही पवित्र होता है और सावन के महीने में कांवड़ियों की धूम मची होती है। कांवड़ यात्रियों के लिए शिवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है क्योंकि इस दिन शिवभक्त शहरों और गांवों के मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और अपनी इच्छा पूर्ति के लिए भगवान शिव से कामना करते  हैं. सावन शिवरात्रि के दिन शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति शिवलिंग पर जल अर्पित करता है उसे मनचाहा वर मिलता है। शिवरात्री के दिन शिव भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इस साल पंचांग के अनुसार शिवरात्रि 2 अगस्त को बताई जा रही है

Read also –जुलाई में किस वाहन कंपनी ने की सबसे ज्यादा बिक्री, कंपनियों ने जारी किए आंकड़े?

किस शुभ मुहूर्त में करें जलाभिषेक – शिवरात्रि सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और 3 अगस्त को 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में व्रत की तिथि 2 अगस्त है और कावड़ यात्रियों के लिए कावड़ लाने का सबसे अच्छा और शुभ मुहूर्त रात 12:06 से 12:49 तक है

कावड़ यात्रा की अवधि 19 अगस्त तक- बता दें, सावन के महीने में वैसे तो किसी भी दिन जलाभिषेक किया जा सकता है लेकिन कावड़ यात्रियों द्वारा कावड़ के जल से शिवरात्रि के दिन ही जलाभिषेक किया जाता है। जो कावड़ यात्री शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक नहीं कर पाते तो वह सावन महीने की पूर्णिमा तक भोलेनाथ को जल चढ़ा सकते हैं। कावड़ यात्रा की अवधि 19 अगस्त तक है इसलिए शिवभक्त आसानी से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकते हैं.Sawan Shivratri 2024

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *