गौतमबुद्ध नगर: नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों ने जिम करने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामला नोएडा के सेक्टर 104 हाजीपुर के पास बनी मार्केट का है जहां पर सेक्टर 100 के लोटस ब्लू वर्ल्ड सोसाइटी में रहने वाले सूरज मान दोपहर के समय जिम करने के लिए एनीटाइम फिटनेस जिम में आए थे तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नोएडा पुलिस ने इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि सूरज मान आज दोपहर के समय जिम करने के लिए सेक्टर 104 एनीटाइम फिटनेस जिम में आए थे तभी जिम से निकलने के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठे थे। इस दौरान तीन बदमाश बाइक पर आते हैं और बातचीत करने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या कर देते हैं।
Read Also: कुछ लोगों को राम मंदिर के निमंत्रण से भी आपत्ति है- सीएम मोहन यादव
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, युवक रोजाना की तरह जिम से निकलने के बाद गाड़ी में बैठकर अपना प्रोटीन लेता था, उस दौरान ये घटना हुई है। इस मामले में नोएडा पुलिस के अधिकारी घटना के बाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। हत्या के पीछे की वजह क्या है इस मामले की जांच नोएडा पुलिस कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
