(अजय पाल) : उत्तराखंड के रुड़की से मंगलवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आई बता दें कि मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्ठे की दीवार के अचानक से गिर जाने के कारण आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस दौरान छह मजदूरों के शव निकाले गए, जबकि दस मजदूर घायल हो गए,जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को पता लगी इलाके में सनसनी फैल गई।
मची चीख पुकार भागकर पहुंचे लोग – सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय ये हादसा हुआ ।मजदूर काम कर रहे थे।तभी दीवार भरभराकर गिर गई इससे पहले कोई कुछ समझ पाता है दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए।
Read also-Walk In Winter: सर्दियों में कब और कितनी देर तक करनी चाहिए वॉक , इन बातों का रखें खास ख्याल
गांव में अफरा तफरी का माहौल – हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लाहबोली गांव में एक ईंट भट्टे की दीवार गिर गई। कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।फिहलाल घायलों का इलाज जारी है।पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की रूड़की के सिविल अस्पताल में मौत हो गई।घायल मजदूरों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

