(अजय पाल)Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। बता दें कि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में सीनियर स्टूडेंट्स ने एक जूनियर स्टूडेंट्स की इस कदर पिटाई की उसकी मौत हो गई। यह मामला दिल्ली में शास्त्री नगर इलाके का है। 12 साल के छात्र की 11 जनवरी को बेरहमी से पिटाई की गई। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन फानन में छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बीते कुछ दिनों से हास्पीटल में छात्र का इलाज जारी था। लेकिन 20 जनवरी को छात्र की मौत हो गई ।छात्र की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया ।
Read also-दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी के बाद और बढ़ी सर्दी ,शीतलहर के साथ गिरा पारा- बरतें सावधानी
क्या है पूरा मामला? – छात्र की मौत की खबर सुनकर परिवार सदमे में है। वहीं परिजनों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। वहीं पुलिस ने जानकारी देकर बताया। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अऩुसार छात्र की मौत बेरहमी से पिटाई के बाद हुई।ऐसा बताया जा रहा है।
Read also-Petrol Diesel Prices :पेट्रोल -डीजल के नए रेट जारी,बिहार में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये लीटर के पार
बच्चे के दादा विनोद शर्मा ने कहा –हम अपने बच्चों को अच्छा इंसान बनाने के लिए स्कूल में भेजते है। हमारे बच्चे की देखभाल करना स्कूल के शिक्षकों व प्रिंसिपल की जिम्मेदारी है . हमारा पोता फाइटर पायलट बनना चाहता था. लेकिन अब हमारे सभी सपने टूट गए. हमें उसका शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मिला. अब हम उसका अंतिम संस्कार करके गांव लौट जाएंगे.”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

