Smriti Irani: अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अपने नए आवास में आज यानी गुरुवार 22 फरवरी को पति के साथ सिर पर कलश लेकर गृह प्रवेश किया। गृहप्रवेश के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, एसपी डॉ इलमारन जी समेत भाजपा जिलाध्यक्ष, भाजपा नेता का साथ ही कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
उज्जैन के ब्राह्मणों द्वारा किया गया हवन-पूजन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज 22 फरवरी (बृहस्पतिवार) हवन पूजन के बाद अपने नए घर में गृह प्रवेश किया। गृहप्रवेश से पहले उज्जैन से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजन किया गया। गृह प्रवेश की पूजा संपन्न होने के बाद सांसद ने अपने आवास में पति जुबिन ईरानी के साथ गृह प्रवेश किया।
Read Also- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंबई के गिरगांव में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का किया अनावरण
कौन-कौन रहा मौजूद
बता दें, गृह प्रवेश के इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, एसपी डॉ इलमारन जी समेत भाजपा जिलाध्यक्ष, बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
