Cancer In Youth: युवाओं में तेजी से बढ़ रही है ये बीमारी, जानिए बचाव

Cancer,Health,youth, Cancer, Cancer Risk, Cancer Causes, Cancer Symptoms, Cancer Prevention,

Cancer In Youth- कैंसर दुनिया में तेजी के साथ फैल रहा हैं और भारत में कैंसर के मरीजों की सख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. कैंसर एक बेहद ही जानलेवा और खतरनाक बीमारी है.पिछले कुछ सालों में कैंसर से दुनियाभर में तेजी से मौतें हुई हैं.और चिंता की बात ये है कि अब 50 साल से कम उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं अधिकतर युवा में एडवांस स्टेड का कैंसर देखने के मिल रहा हैं .इससे बचने के लिए सलाह देते हैं.

युवाओं में कैंसर का कारण- आज के समय में लोग भागदौड़ वाली जिंदगी जी रहें हैं इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोगो का खानपान बिगड़ने लगा हैं और साथ ही एक्सपर्ट्स कहना है कि युवाओं में खराब खानपान, बिगड़ी लाइफस्टाइल, शराब-धूम्रपान का सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है. इसके अलावा किसी परिवार में किसी विशेष प्रकार के कैंसर का होता है तो उसे उसके संबंधित अन्य सदस्यों के लिए भी जोखिम बढ़ जाता है यानी  यह समस्या जेनेटिक भी हो सकती है.  धूप में बहुत ज्यादा समय बिताने से भी कैंसर हो सकती है.

Read also- Atishi Attacks BJP – बीजेपी का AAP पर पलटवार,कहा-आतिशी ‘झूठ बोलने की मशीन’ हैं

इन अंगों में ज्यादातर होता है कैंसर – देश में सबसे आम कैंसर में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और पुरुषों में माउथ कैंसर के अलावा लंग्स कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर है. युवाओं को कैंसर से बचने के लिए खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए और लाइफस्टाइल सही तरह मैनेज करनी चाहिए.

कैंसर से बचाव के उपाय- इसके लिए रोजाना एक्सरसाइज करना चाहिए और डाइट में हरी सब्जियां और फल खाने चाहिए. तंबाकू, शराब से जितना हो सके दूर रहना चाहिए. इतना ही नहीं कैंसर का सही समय पर पता लगाने के लिए नियमित तौर से जांच करवानी चाहिए. शरीर के किसी हिस्से में गांठ को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसकी तुरंत जांच करवानी चाहिए.

Read also- Manufacturing PMI- भारत का मार्च मैन्युफैक्चरिंग PMI 16 साल के हाई पर पहुंचा

कैंसर का सही इलाज- डॉक्टर के मुताबिक, आजकल कैंसर का इलाज एडवांस दवाईयों से किया जा रहा है. इम्मुनोथेरपी, टार्गेटेड थेरेपी से कैंसर के इलाज में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा CAR-T थेरेपी, रोबोटिक सर्जरी से कैंसर का इलाज काफी आसान बन गया है. अगर शुरुआती स्टेज में कैंसर का पता चल जाता है तो कैंसर का इलाज आसान हो जाता है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *