लोकसभा चुनाव से पहले काग्रेंस में भगदड़ – अब इस नेता ने Congress को दिखाए बागी तेवर

UP Politics

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार की सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता विकास अग्रहरी के बीजेपी में शामिल होने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगीं।अमेठी की मौजूदा सांसद स्मृति इरानी के घर उनकी मौजूदगी में एक बीजेपी नेता के हाथों विकास अग्रहरी को भगवा मफलर देने की तस्वीरें सामने आईं।इसपर कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जबरदस्ती कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल किया है।

दोपहर होते-होते विकास अग्रहरी कांग्रेस दफ्तर लौट आए। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने या अपने साथ किसी तरह की जबरदस्ती करने की खबरों से साफ इंकार किया।कुछ घंटों के इस ड्रामे से मीडिया वाले हैरत में थे।अमेठी में 26 अप्रैल को वोटिंग है। अटकलें लग रही थीं कि क्या राहुल गांधी इस सीट को दोबारा हासिल करने के लिए यहां से चुनाव लड़ेंगे?अमेठी कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी। पिछले चुनाव में ये सीट बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने जीती थी।

Read also-दुनिया भर तक पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि की संघर्षगाथा’-PM MODI

दीपक सिंह, पूर्व एमएलसी, कांग्रेस:

“किसी को जबरन कहीं पकड़ कर ले जाया जा सकता है। उससे कुछ बुलवाया और पहनाया जा सकता है। अभी तक भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी की तरह काम नहीं कर रही थी। लेकिन अब अपराधियों की तरह किसी को पकड़ लेना, उठा लेना, पट्टा पहना देने वाला काम कर रहे हैं। ये तो ऐसा लगता है, मैं जानता हूं 2019 चुनाव के बाद जब विकास अग्रहरी कांग्रेस में आया था। उसने वचन दिया था कि मैं कांग्रेस पार्टी के साथ राहुल जी, प्रियंका जी के विचारों के साथ रहूंगा। कभी भाजपा में नहीं जाउंगा। कल भी बात हुई थी। आज भी बात हुई है। उसे डराया जा रहा था। धमकाया जा रहा था। तो हो सकता है, डर और भय के कारण गया हो। शाम तक लौट आए।”

Read also-दिल्ली के मंत्री गोपाल राय बोले- केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और मजबूत होकर उभरी है

विकास अग्रहरी, कार्यकर्ता, कांग्रेस:

“देखिए, मैं सामान्य शिष्टाचार के नाते अपने अमेठी सांसद से मिलने गया था। और वहां मुझे नहीं पता था कि मेरी फोटो खिंचवा ली जा रही है। और ये बता दिया जाएगा कि मैं भाजपा में ज्वाइन कर लिया हूं। अगर मैंने भाजपा ज्वाइन किया होता तो मेरा कोई बयान आता। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं अपने कुछ मांगों को लेकर के उनसे मिलने गया था। सामान्य शिष्टाचार था। और वो बाद में प्रचारित कर दिया गया कि हम जो है, भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि मैं भाजपा नहीं ज्वाइन किया हूं। मेरे खून में कांग्रेस है। मेरी आत्मा में कांग्रेस है। मेरे मन में कांग्रेस है। मेरा नेता राहुल गांधी है। वो कहता है कि डरो मत। मैं डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *