Read also- पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ‘ब्रह्मोस’ की रेंज में है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उनके 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में भी खेलने के आसार नहीं है और ऐसे हालात में पूर्व कप्तान स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।’सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने बेली के हवाले से कहा अगर पैट नहीं खेलते हैं तो स्मज (स्मिथ) कप्तान होंगे। हमारे लिए यह हमेशा की तरह है। यह फॉर्मूला काम कर गया है। Steve Smith Ashes Captain
Read also- IND vs AUS: रोहित और विराट से मेरे रिश्ते में कुछ नहीं बदला है- कप्तान शुभमन गिल
टीम के साथ रहेंगे कमिंस- बेली ने कहा है कि अगर कमिंस पहला टेस्ट मैच नहीं भी खेलते हैं तो भी वह टीम के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा, “चाहे वह खेलें या नहीं कमिंस टीम के साथ रहेंगे क्योंकि अगर वह नहीं खेलेंगे तो टीम के साथ रिहैब करेंगे और गेंदबाजी अभ्यास करेंगे। वह टीम के साथ रहेंगे। कप्तान और उप-कप्तानों का एक साथ काम करना जारी रहेगा। Steve Smith Ashes Captain Steve Smith Ashes Captain Steve Smith Ashes Captain Steve Smith Ashes Captain