कोरोना ने लगाया तेजस ट्रेन पर ब्रेक

(रिपोर्ट-अनिल सिंह): कोरोना काल मे देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस इन दिनों यात्रियों की कमी का सामना कर रही है। यात्री न मिलने की वजह से दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। जिसे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड संचालन करती है।
 कोरोना के काटे से कोई भी अछूता नही बचा है। अब कोरोना का असर ट्रेनों पर भी दिख रहा है। यात्रियों की कमी के चलते देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन तेजस का संचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। लखनऊ नई दिल्ली  ओर अहमदाबाद मुंबई के बीच चल रही तेजस का संचालन आईआरसीटीसी के जिम्मे था। जोकि कोरोना काल की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।
बीते 23 नवंबर के बाद 20 से 30 प्रतिशत यात्री ही रोजाना सीटों की बुकिंग करा रहे थे। जबकि लॉकडाउन से पहले इसमें 50 से 80 फीसदी तक सीटें बुक हो जाती थी।ऐसे में यात्री अभाव और फ्लेक्सी किराया से महंगा सफर ट्रेन चला रही कंपनी को महंगा पड़ रहा था। कोरोना से बचने के तमाम उपायों के आश्वासन ओर  ट्रेन में ढेरों यात्री सुविधाएं  होने के बावजूद रेलवे प्रशासन यात्रियों को आकर्षित नहीं कर पाया। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को 23 नवंबर से अगले आदेश आने तक ट्रेन को निरस्त करने के लिए आदेश दिया हैं। हलांकि आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को 23 नवंबर से ट्रेन को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था।
पहली बार लखनऊ से तेजस ट्रेन का संचालन चार अक्तूबर 2019 को शुरू हुआ था। अंतिम बार तेजस ट्रेन 22 नवंबर की सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ से नई दिल्ली करीब 200  यात्री लेकर रवाना हुई थी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *