डर रहे थे विद्यार्थी”: ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के बाद ‘अस्‍थायी मुर्दाघर’ बनाए गए स्‍कूल को ढहाया गया

(अजय पाल) -ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। बता दे कि रेल हादसे में मारे गए शवों को अस्थायी मुर्दाघर बनाकर स्कूल में रखा गया था। स्कूल को अस्थायी मुर्दाघर बनाए जाने पर  छात्र व परिजनों ने खासा नाराजगी जाहिर की।स्कूल प्रसासन ने बताया बच्चों ने स्कूल में पढने से मना कर दिया।  हाल में  कलेक्टर ने स्कूल का दौरा किया फिर स्कूल को गिराकर नया भवन बनाने के फैसला किया गया।

अब होगा पूजा पाठ – स्कूल की इमारत में पड़े शवों को टेलीविजन चैनलों पर देखने के बाद, बच्चे प्रभावित हुए हैं और 16 जून को फिर से स्कूल खुलने पर वे आने से कतरा रहे है ।स्कूल में करीब 600 बच्चे पढ़ते है। नया स्कूल बनाए जाने के बाद स्कूल में आध्यात्मिक कार्यक्रम व  पूजा पाठ करने की योजना बनायी गयी । ताकि छात्रों के मन से डर को दूर किया जा सके।

Read also –जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी, दर्ज कराया केस

जिला प्रशासन ने दौरा कर दिया तोड़ने का आदेश – यह स्कूल बालासोर जिले के बहनागा गाँव में है ट्रेन हादशे के बाद घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर  शवों को लाकर बहनगा हाई स्कूल में रखा गया था। स्कूल में शवों के रखे जाने से छात्रों ने स्कूल में आने से मना कर दिया। इसके बाद ओडिशा सरकार ने ऐलान किया ,स्कूल को तोड़कर दोबारा बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *