Sudarshan Bridge: देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

Sudarshan Bridge: PM Modi inaugurates the country's longest cable bridge, Specialty of Sudarshan Bridge In hindi news

Sudarshan Bridge:  नए-नए काम और बढ़ते विकास की वजह से जहां आज भारत को हर देश में सम्मान मिल रहा है तो वहीं दूसरे देशों से संबंध भी अच्छे हो रहे हैं। विकासों के क्रम में अब देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज का उद्घाटन आज देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस ब्रिज का नाम सुदर्शन सेतू है।

केबल ब्रिज की मुख्य बातें 

बता दें, देश के सबसे लंबे ब्रिज के निर्माण होने से भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में बड़ी तरक्की हासिल कर ली है। सुदर्शन सेतू नाम के इस सबसे बड़े ब्रिज के निर्माण में मोदी सरकार ने 980 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं। आज 25 फरवरी को पीएम मोदी ने अरब सागर में बेयट देवभूमि द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया।

Read Also: UP News : सांसद रितेश पांडेय ने BSP से दिया इस्तीफा, क्या BJP में हो सकते हैं शामिल ?

क्या है इस ब्रिज की खासियत

न केवल ये ब्रिज सबसे लंबा है बल्कि बेहद खुबसूरत भी है। इस ब्रिज में कई कला कृतियों को दर्शाया गया है। ब्रिज के दोनों ओर भगवान कृष्ण की छवियों और श्रीमद्भ भगवद गीता के श्लोकों से सजा फुटपाथ बनाया गया है। उसके उपर के हिस्से पर सौर ऊर्जा के पैनल भी लगाए गए हैं।

ब्रिज के फायदे

बता दें कि द्वारका और भेट-द्वारका के लिए जो श्रद्धालु यात्रा करेंगे उनके लिए ये केबल ब्रिज बेहद खास है। साथ ही इस ब्रिज के बनने से आने-जाने समय की बजत के साथ ही यात्रा में सुविधाएं भी मिलेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *