(अजय पाल)-सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के संग शादी के बंधन में बंध गए। सात फेरे लेने के बाद एक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें कपल दूल्हा व दुल्हन के जोड़ें में बहुत ही सुंदर लग रहा है। दृशा आचार्य ने लाल रंग का लहंगा कैरी किया हुआ था ।वहीं करण देओल ने क्रीम कलर की शेरवानी व मैचिंग पगडी पहनकर जंच रहे है। शादी का फंक्शन मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ।
Read also –ये अनपढ़ सरकार, रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया, केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला
ब्राइडल लुक में छाया दृश्या का किलर लुक – बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी का वीडियो सामने आया। करण देओल के सात फेरे लेने के बाद परिवार वालो की खुशी का ठिकाना नहीं है। सनी देओल के चेहरे पर अलग खुशी नजर आ रही है। वहीं धर्मेंद्र भी पोते की शादी में डांस करते नजर आए।सनी देओल अब ससुर बन गए है। करण देओल की शादी में सनी देओल का गजब का स्वैग देखने को मिला। यह सनी देओल की लाईफ का नया चैप्टर शुरू हो गया है। लाडले बेटे की शादी में सनी देओल को व्हाईट शेरवानी में देखा गया।
हिंदू रीति-रिवाज में की शादी –करण देओल और दृशा आचार्य एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे।दृशा आचार्य मशहूर डायरेक्टर विमल राय की परपोती है। करण देओल अपने पिता की राह पर चले और एक्टिंग को अपना करियर बनाया। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म पल पल दिल के पास से करण देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस मूवी को सनी देओल ने डायरेक्ट किया था। करण वेल्ले फिल्म में भी नजर आ चुके है। अब वह अपकमिग फिल्म अपने 2 में दिखाई देगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
