करन देओल आज मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में शादी करने जा रहे हैं। उनकी बारात से सनी, बॉबी, धर्मेंद्र और उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। बॉबी देओल भी अपने भतीजे की शादी के दिन काफी जंच रहे हैं। व्हाइट और लाइट ब्लू शेरवानी के साथ लाल पगड़ी बांधे वो बेहद हैंडसम दिखें।
अपने बेटे की बारात में सनी देओल ने व्हाइट और लाइट ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी। जिसपर लगे गोल्डन बटन काफी खूबसूरत लग रहे थे। इस दौरान उनके हाथ पर मेहंदी से बने चार धर्मों के सिंबल ने सबका ध्यान खींचा।सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई और एक्टर अभय देओल भी बारात में व्हाइट शेरवानी में दिखाई दिए। पगड़ी के साथ ब्लैक सन ग्लासेस लगाए वे काफी डैशिंग लग रहे थे।
Read also –ये अनपढ़ सरकार, रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया, केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला
करण देओल की शादी में परिवार के सभी करीबी लोग भी शामिल हुए।सभी ने अपने लुक को काफी ट्रेडिशनल और क्लासी रखा।बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल व्हाइट सूट में दिखाई दीं। मैचिंग जूलरी के साथ खुले बालों में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
