Surya Tilak of Ram Lalla: अयोध्या में राम नवमी की धूम, 12 बजे होगा रामलला का सूर्य तिलक

Ram Navami 2024,Ayodhya,Ram Lalla,Surya Tilak,Chaitra Navratri 2024

Surya Tilak of Ram Lalla:आज, 17 अप्रैल, देश भर में राम नवमी का त्योहार धूमधाम (Surya Tilak of Ram Lalla)  से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में राम नवमी बहुत शुभ दिन है। भगवान श्री राम जी का जन्मदिन आज मनाया जाता है। इस दिन घरों और मंदिरों में कई मांगलिक कार्यक्रम होते हैं। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है

सूर्य तिलक परियोजना- अयोध्या में भगवान श्री रामलला के ‘सूर्य तिलक’ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को रामनवमी के दिन दोपहर के समय सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी और दर्पण व लेंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा उनका ‘सूर्य तिलक’ संभव हो सकेगा. अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नए मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी होगी. इस प्रणाली का परीक्षण वैज्ञानिकों ने मंगलवार को किया. इसे ‘सूर्य तिलक परियोजना’ का नाम दिया गया है.

Read also- मध्य प्रदेश: इंदौर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन मजदूर घायल

दोपहर के समय होगा सूर्य तिलक- वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक डॉ एस के पाणिग्रही ने बताया कि ‘सूर्य तिलक परियोजना का मूल उद्देश्य रामनवमी के दिन श्री राम की मूर्ति के मस्तक पर एक तिलक लगाना है. परियोजना के तहत, श्री रामनवमी के दिन दोपहर के समय भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी लाई जाएगी. सूर्य तिलक परियोजना के तहत हर साल चैत्र माह में श्री रामनवमी पर दोपहर 12 बजे से भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी से तिलक किया जाएगा और हर साल इस दिन आकाश पर सूर्य की स्थिति बदलती है. विस्तृत गणना से पता चलता है कि श्री रामनवमी की तिथि हर 19 साल में दोहरायी जाती है.’

Read also- हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला अब केन्द्रीय नेतृत्व ही लेगा…

साढ़े तीन मिनट का शुभ मुहूर्त- वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), रुड़की के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, नियोजित तिलक का आकार 58 मिमी है. रामलला के मस्तक के केंद्र पर तिलक लगाने की सही अवधि लगभग तीन से साढ़े तीन मिनट है, जिसमें दो मिनट पूर्ण रोशनी होती है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *