कुश्ती संघ का निलंबन: साक्षी मलिक ने कहा- सरकार का ये फैसला पहलवानो की भलाई के लिए

(अजय पाल)Government of India suspended world Federation of India :केंद्रीय खेल मंत्रालय ने रविवार 24 दिसंबर को बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ की नई संस्था की मान्यता को रद्द कर दिया है।जैसे ही खबर वायरल हुई राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। बता दें कि WFI के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया।

अब इस फैसले पर पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक की प्रतिक्रिया सामने आई साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार के ये फैसला पहलवानों की भलाई के लिए हुआ।दूसरी ओर बीजेपी सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि कुश्ती महासंघ से मेरा कोई लेना-देना नहीं है

Read also-आतंकवाद तब तक रहेगा जब तक इसकी असली वजहों का पता नहीं चल जाता – एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

पहलवानों ने जतायी आपत्ति – आपको बता दें कि WFI के नवनियुक्त अध्यक्ष को बृजभूषण का करीबी माना जाता है। जैसे ही संजय सिंह को WFI का अध्यक्ष चुना गया। तब से ही संजय सिंह व बृजभूषण की तस्वीरे सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।पहलवानों ने संजय सिंह के चुने जाने पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि बृजभूषण के करीबी को चुने जाने से कुश्ती महासंघ में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

साक्षी मलिक के पिता ने किया फैसले का स्वागत – कुस्ती संघ के नई कार्यकारिणी को निलंबित करने से पहलवान साक्षी मलिक का पिता ने फैशले का स्वागत किया।और कहा खेल मंत्रालय ने अच्छ संदेश दिया है।वहीं साक्षी मलिका की मां सुदेश ने कहा बेटी साक्षी को तभी मनाएगे । जब आगे की तस्वीर साफ होगी । क्योंकि अभी केवल संघ को निलंबित किया है। साक्षी की मां सुदेश ने यह भी बताया कि साक्षी ने कुश्ती से सन्यास का निर्णय लिया। इसलिए देशभर के खिलाड़ियों में रोष पनप रहा था।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *