Ramcharitmanas:(आकाश शर्मा) लखनऊ समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किले लगातार बढती नजर आ रही हैं । स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम चरित्रमानस को लेकर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी की थी । लेकिन अब इस मामले मे पुलिस ने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चार्जसीट दाखिल कर दी हैं। राम चरित्रमानस समाज बांटने वाली किताब बताई। इसे बैंन कर देना चाहिऎ।
ऎसी टिप्पणी को लेकर राजनीति में सियासी तूफान आ गया, सभी लोगो ने इस टिप्पणी की क़ड़ी निंदा की । 24 जनवरी 2023 को हज़रतगंज पुलिस थाने में शिवेंद्र मिश्रा ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ अपनी धार्मिक भावना आहत को लेकर शिकायत दर्ज की.4मई 2023 को पुलिस ने अब इस मामले में सपा नेता के खिलाफ चार्जसीट दाखिल कर दी हैं।
Read also –निकाय चुनाव में गरजे राजा भैया, शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता है
पुलिस ने बताया कि, ” हमने पुरे केस की विवेचना की हैं ,और स्वामी प्रसाद दोषी पाऎं गऎं, उन्हें ऩोटिस भेज दिया गया। कानून संवत् कार्यवाही होगी । अब चार्जसीट दाखिल हो गई।इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी रामचरित्रमानस की कुछ चौपाई पर सवाल उठाऎं ,” कुछ चौपाई दलितो, शोषितो के खिलाफ हैं ”। और मैं इसके खिलाफ बोलता रहूगां, चुप नही बैठूंगा।Ramcharitmanas
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
