Swapnil Kusale के मेडल जीतने पर भावुक हुए पिता स्वप्निल कुसाले , बोल दी बड़ी बात

Kusale on son's historic Bronze:

Kusale on son’s historic Bronze: भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया।पेरिस ओलंपिक गेम्स के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के पिता सुरेश कुसाले को बेटे की कामयाबी पर गर्व है। वे इसे स्वप्निल की कड़ी मेहनत और बेहतरीन तैयारी का नतीजा बता रहे हैं।स्वप्निल के पिता का कहना है कि उनके बेटे के लिए प्रैक्टिस खास मायने रखती है।

Read also- तेज बारिश के बाद जलभराव बना लोगों के लिए आफत, एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत

वे बताते हैं कि जब-जब वे स्वप्निल को फोन करते थे, तब-तब वो प्रैक्टिस में लगा दिखता था।उनके मुताबिक स्वप्निल खाना खाना भूल सकते हैं लेकिन प्रैक्टिस करना नहीं। उन्होंने बताया कि अब स्वप्निल के पेरिस से लौटने का इंतजार है और उनके शानदार स्वागत की तैयारी की जा रही है।

सुरेश कुसाले ने बोल दी बड़ी बात- स्वप्निल कुसाले के पिता सुरेश कुसाले ने कहा आज तक उन्होंने अपने इस खेल में कभी आलस नहीं किया। एक दिन वो अपना खाना खाने के लिए रुकता था लेकिन अपनी प्रैक्टिस कभी नहीं रुकने दिया। हम जब-जब फोन करते थे, तब-तब ये अपनी प्रैक्टिस में रहता था। हमें अच्छा लगता था।”

Read Also: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन: बजट में भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने पर जोर

स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना – स्वप्निल कुशाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय है।शूटर स्वप्निल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित कंबलवाडी गांव के निवासी है। वे 2012 से ही अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद स्वप्निल की मेहनत रंग लाई  उन्होंने भारत को  ओलंपिक में   ब्रॉन्ज मेडल दिलाया ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *