Telangana: तेलंगाना में आज 6,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की PM मोदी देंगे सौगात

PM MODI ON CONGRESS

Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार (Tuesday) यानी आज 5 मार्च को तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे साथ ही एक रैली को भी संबोधित करेंगे। एक प्रेस रिलीज में मिली जानकारी के अनुसार ये परियोजनाएं सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।

श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में PM करेंगे पूजा-अर्चना

बता दें कि प्रधानमंत्री आज तेलंगाना के संगारेड्डी में लगभग 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर जाएंगे और सुबह पूजा-अर्चना करेंगे।

Read Also: Defence Connect 2024: डेफकनेक्‍ट 2024 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अदिति योजना का किया शुभारंभ

तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का PM करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जिसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) गतिविधियों को उन्नत करने और बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्थापित किया गया था। 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना, आधुनिक सुविधा फाइव-स्टार-गृह रेटिंग और एनर्जी कंजरवेशन बिल्डिंग कोड (ईसीबीसी) मानदंडों के अनुरूप है। मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *