(अजय पाल)Delhi Rain: राजधानी दिल्ली की हवा बीते कुछ समय से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई थी।कई दिनों से प्रदूषण की मार झेलने के बाद दिल्ली एनसीआर सोमवार को बारिश हुई।दिल्ली में बारिश होने के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया। रविवार को दिल्ली समेत एनसीआर में बादल छाए रहे। बीच-बीच में सूर्यदेव भी अपनी उपस्थिति का एहसास करा रहे थे।
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार शाम हल्की बारिश हुई है। नोएडा में भी रिमझिम बारिश हुई है।अचानक मौसम बदलने से एक तरफ ठंडक बढ़ गई तो वहीं प्रदूषण से बेहाल दिल्लीवालों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा समेत एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। अच्छी बात ये है कि बारिश का सिलसिला रुक-रुककर अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है।
Read also-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की
जानें कैसे रहेगा य़ूपी का मौसम –एनसीआर में बारिश होने से ठंड बढेगी।वहीं उत्तराखंड में 28 नवंबर को बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बादल छाए हुए हैं। यमुनोत्री धाम के आसपास बर्फबारी शुरु हो गई है।दिल्ली एनसीआर में इन दिनों सुबह के समय हल्की गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दिन के समय अभी भी तेज धूप निकल रही है।आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान बारिश का दौर जारी रहने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

