(साहिल भांबरी): पश्चिमी जिला पुलिस ने मायापुरी इलाके में हुई डकैती और अपहरण के मामले को सुलझाते हुए आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन ने ट्रक ड्राइवर के साथ मिलकर इस डकैती को अंजाम दिया था। आरोपी ने मायापुरी चौक के पास से लाखों रुपए के सामान से भरे ट्रक को लूट लिया था पुलिस ने सोनीपत के गांव से ट्रक को बरामद किया है ट्रक में रखा माल तकरीबन 55 लाख का है।
मायापुरी थाना पुलिस ने सनसनीखेज डकैती और अपहरण के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और इसके पास से सामान से भरा ट्रक भी बरामद किया है। दरअसल 7 अक्टूबर के दिन एक शख्स ने शिकायत दी थी कि वे अपने ट्रक ड्राइवर के साथ अलग-अलग जगह बने कंपनियों से सामान लेकर कीर्ति नगर स्थित ब्लू डार्ट कोरिअर गोडाउन में पहुंच रहा था। लेकिन ट्रक ड्राइवर नीरज मायापुरी चौक पर ट्रक को रोकता है। उसी दौरान ट्रक ड्राइवर का जानकार नवीन भी ट्रक में सवार हो जाता है। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर कीर्ति नगर गोडाउन की तरफ जाने की बजह राजोरी गार्डन की तरफ चल देता है। जब पीड़ित इसका विरोध करता है तो ट्रक ड्राइवर और उसका साथी नवीन, पीड़ित की जमकर पिटाई करते हैं।
Read also:लोक सभा अध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी, कल सैफई में श्री मुलायम यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
पूछताछ में खुलासा हुआ इस पूरी डकैती को रचने वाला शाजिस कर्ता नवीन है। जिसने इस पूरी डकैती को रचा था पूछताछ में बताया कि उसने ट्रक ड्राइवर नीरज के साथ मिलकर ट्रक को लूटने का प्लान बनाया था और जब मायापुरी मेट्रो स्टेशन के पास ट्रक को रोका गया तो वे वहां पर मौजूद था। जिसके बाद पीड़ित की भी जमकर पिटाई की गई। और आखिर में उसको रोहतक में छोड़ दिया। जिसके बाद इस ट्रक को सोनीपत के एक गांव में छिपाया हुआ था आरोपी ने बताया कि बेहतर जिंदगी जीने के लालच में आकर इस डकैती को अंजाम दिया था फिलहाल बरामद किए गए सामान की कीमत तकरीबन 55 लाख रुपए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
