दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में फोन स्नैचिंग के मामले आए दिन सामने आते हैं लेकिन कुछ बिरले ही होते हैं जो इन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों पर भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम में सामने आया है जहां फोन स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाश का पाला एक बहादुर नाबालिग लड़की से पड़ गया और स्नैचर पकड़ लिए गए।
आपको बता दें, वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम में नाबालिग लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए फोन स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाश को पब्लिक की मदद से पकड़ लिया। दरअसल, सोमवार देर शाम केशवपुरम थाना क्षेत्र में 17 साल की लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान झपटमार बदमाश ने उसका फोन झपट लिया और स्कूटी पर सवार होकर भागने लगा। मगर लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए स्कूटी सवार का पीछा किया और उसकी स्कूटी को डिसबैलेंस करके गिरा दिया, जैसे स्कूटी गिरी तो आसपास के लोगों ने भागकर फोन स्नैचर को मौके पर ही पकड़ लिया और बाद में बदमाश स्नैचर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Read Also: ईडी को लालू प्रसाद और उनके बेटे को गिरफ्तार करना चाहिए-दुष्यंत गौतम
दिल्ली में बढ़ रही इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर तो सवाल खड़े करती ही है साथ ही यदि लोग भी इस तरह से जागरूक होंगे और एक दूसरे की मदद के लिए तुरंत तैयार होंगे तो शायद इस तरह की घटनाओं में कुछ कमी आ सकती है। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस बदमाश से पूछताछ कर रही है कि इसने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और किस-किस तरह के क्राइम में वह शामिल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
