बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा

(अजय पाल)-बिहार में बड़ा हादसा हो गया।गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया।यह पुल अगुआंहीघाट सुल्तानगंज पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ेगा। बिहार के भागलपुर में रविवार को शाम को बडा हादसा हुआ।बता दे कि निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना शाम की है ।जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पुल पर कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली ।

वीडियो वायरल – पुल का करीब 200 मीटर हिस्सा नदी में गिरा । पुल गिरने से अफरा तफरी का माहौल मच गया। खगड़िया अगवानी -सुल्तानगंज के बीच में बन रहे पुल के टूटने का वीडियो सामने आया। देखते ही देखते पुल का आधा हिस्सा टूटकर नदी में समा गया।

Read also –तेलंगाना स्थापना दिवस: CM केसीआर ने बलिदानों को किया याद

भयानक था मंजर – बताया जा रहा है कि यह पुल 1717 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था । हालांकि पुल के गिरने की वजह का पता नहीं लगा सका । भागलपुर के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल सेतु खगड़िया और भागलपुर को आपस में जोडेगा। पुल के गिरने पर सियासत तेज हो गयी। इस पुल का सीएम शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *