Priyanka Gandhi: केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को दावा किया कि देश ऐसे दौर से गुजर रहा है, जहां केंद्र सरकार भारत में संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के मनंतवाडी विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय नेताओं की बैठक में कहा कि भूस्खलन के पीड़ितों को आज तक आवास की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं मिला है।
Read also- दिल्ली में करारी हार के बाद केजरीवाल बोले- हम विनम्रता से जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने “कम से कम” लोकसभा में उनकी पार्टी की कोशिशों की वजह से वायनाड भूस्खलन को “गंभीर प्रकृति की आपदा” घोषित किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसकी वजह से भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए ज्यादा धनराशि मिल सकेगी।उन्होंने जिले में जंगली जानवरों के हमलों के कारण हुई जानमाल की हानि की विभिन्न घटनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि इंसान और जानवर के बीच टकराव की वजह से आजीविका का भी नुकसान हो रहा है।प्रियंका ने कहा कि पिछली बार जब वे वायनाड आई थीं तो जिला प्रशासन ने कहा था कि इंसान-जानवर संघर्ष को कम करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसे ज्यादा धनराशि की जरूरत है।
Read also- शख्स को स्टंट करना पड़ा भारी, लाइटर तोड़ने के चक्कर में चेहरे फैली आग
वायनाड की सांसद ने कहा कि वो जनजातीय लोगों की जरूरतों, मनंतवाडी में मेडिकल कॉलेज की कमी, रात्रि यात्रा प्रतिबंध और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे कई दूसरे मुद्दों पर भी ध्यान देना जारी रखेंगी।प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार सुबह कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचीं और सड़क मार्ग से वायनाड गईं।पार्टी द्वारा जारी उनके कार्यक्रम के मुताबिक वे दिन में सुल्तान बाथरी और कलपेट्टा विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बैठकें भी करेंगी।
Read also- अगर आप भी सुबह खाली पेट इन चीजों का करते है सेवन तो सेहत पर पड़ सकता है भारी असर
प्रियंका रविवार को एरनाड और तिरुवम्बाडी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बैठक करेंगी।सूत्रों ने बताया कि प्रियंका सोमवार को वंडूर और नीलांबुर विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बैठक करेंगी और जंगली जानवरों के हमलों के कुछ पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगी।वायनाड से लोकसभा उप-चुनाव जीतने के बाद ये उनकी दूसरी यात्रा है।
