Paris Olympics Day 10 India Schedule: भारत पेरिस ओलंपिक 2024 के नौ दिन में केवल तीन मेडल ही जीत पाने में कामयाब हो पाया है। वही तीनों मेडल शूटिंग से ही आए है। भारत को पेरिस ओलंपिक के दसवें दिन एक मेडल मिलने की उम्मीद है।बैडमिंटन में भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में कड़े मुकाबलें में हार गए थे। जिसके बाद वो ब्रॉन्ज मेडल मैच दसवें दिन खेलते नजर आएगे ।
Read also- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
इसके अलावा पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज के पहले दौर में अविनाश साबले नजर आने वाले है।वही टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम एक्शन में होगी। टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के सामने रोमानिया की टीम होगी। वही निशानेबाजी में स्कीट मिश्रित टीम का क्वालीफिकेशन राउंड खेला जाना है। जिसमें महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका एक्शन में नजर आने वाले। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों के इवेंट्स की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर एकदम मुफ्त देख सकते हैं।
Read also- Weather Update: यूपी के इन 30 जिलों में तबाही मचाएंगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। एक तरफ बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन की हार से भारत को पदक की दौड़ से बाहर होना पड़ा।वही दूसरी ओर लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में अपना सेमीफाइनल मैच हार गए। अच्छी बात यह है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पेरिस ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए रोमांच से भरा रहा. हालांकि, इस दिन ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी, जिसके कारण मेडल टैली की रैंकिंग में भारत को 8 पायदान का नुकसान हुआ।