Jairam Ramesh on Samvidhaan Hatya Diwas: कांग्रेस ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित करने के लिए शुक्रवार को इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाखंड और सुर्खियां बटोरने की कला बताया है।कांग्रेस की ये प्रतिक्रिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद आई कि केंद्र सरकार ने 25 जून को, जिस दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इंमरजेंसी घोषित किया था। सरकार ने ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।
नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री एक बार फ़िर हिपोक्रेसी से भरा एक हेडलाइन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन भारत के लोगों से 4 जून, 2024 — जिसे इतिहास में मोदी मुक्ति दिवस के नाम से जाना जाएगा — को मिली निर्णायक व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार से पहले उन्होंने दस सालों तक अघोषित…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 12, 2024
Read Also: दोस्त की बहन के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, दोस्तों ने दिखा दिया स्वर्ग का रास्ता
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दिया ये बयान – कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, “ये हमारे नॉन बायोलॉजिकल पीएम मोदी के पाखंड में सुर्खियां बटोरने की कवायद है। जिन्होंने भारत के संविधान और इसके सिद्धांतों, मूल्यों और संस्थानों पर व्यवस्थित हमला किया है। जिन्होंने इस देश में दस सालों से अघोषित आपातकाल लगाया है। चार जून 2024 को राजनीतिक और नैतिक हार इतिहास में मोदी मुक्ति दिवस के रूप में दर्ज की जाएगी।”
Read Also: बाइडेन के बयान से मचा घमासान, ट्रंप को हराकर जीत का किया दावा
हर साल 25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस- केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित कर दिया है। इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। वहीं विपक्ष भी केंद्र के इस फैसले से शुक्रवार को आगबबूला हो गया। अनुमान है कि आने वाले समय में इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है।केंद्र सरकार ने आपातकाल की याद में हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है।केन्द्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था।
