सीतामढ़ी: बीजेपी से निलंबित की गई नेता नुपुर शर्मा द्वारा कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का मामला अभी भी थमा नहीं है। उदयपुर हत्याकांड के बाद अब नया मामला बिहार के सीतामढ़ी से सामने आया है। यहां नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। घायल युवक अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज जारी है।
यह पूरा मामला नानपुर थाना क्षेत्र के गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नानपुर गांव में पान खाने आया युवक नुपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था इसी दौरान 5 लोगो ने चाकू से हमला कर युवक को जख्मी कर दिया। जिसके बाद बहेड़ा जाहिदपुर गांव निवासी अंकित कुमार झा के पिता मनोज झा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें नानपुर गांव के गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी, मो नेहाल, मो हेलाल, मो बेलाल सहित पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में आशिष कुमार के द्वारा बताया गया है कि मेरा भाई अंकित कुमार पान खाने नानपुर गया था। इसी दौरान वह नुपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था जिसपर वो लोग गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर सभी आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। लोगों की मदद से जख्मी अंकित को नानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर किया गया। जहां जख्मी युवक का इलाज चल रहा है।
वहीं डीएसपी बिनोद कुमार, इन्स्पेक्टर शशिभूषण सिंह, पुअनि विजय राम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी और मो नेहाल सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही नानपुर थाना प्रभारी ने घटना से इनकार किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
