(प्रियांशी श्रीवास्तव): ट्विटर के बाद अब दिग्गज कंपनी फेसबुक साल केआखिरी पायदान पर बदलाव की ओर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक जल्द कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के प्रोफाइल से कुछ चीजों को हटाने वाली है।
बता दें कि 1 दिसंबर से फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म प बड़ा बदलाव करने वाली है, फेसबुक के इस बदलाव के बाद आपके प्रोफाइल पर कुछ फीचर नही दिखई देंगे । जानकारी के मुताबिक फेसबुक में इंटरेस्टेड इन, रिलीजियस व्यू, एड्रैस और पॉलिटिकल व्यूज आदि चीजें दिखाई नहीं देंगी। जो कि ये सभी जरूरी जानकारियां अभी आपके प्रोफाइल सेक्शन और बायो में नजर आती हैं। New Change in facebook
Read Also –आसाराम बापू की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट में जनवरी तक सुनवाई टली
फेसबुक में होने वाले इन बदलावों को सबसे पहले सोशल मीडिया कंसल्टेंट ने स्पॉट किया है। ना केवल स्पॉट किया उन्होंने ट्वीट कर सभी को इन बदलावों के बारे में बताते हुए एक तस्वीर को भी शेयर किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि 1 दिसंबर 2022 से फेसबुक यूजर के प्रोफाइल से रिलीजियस व्यू और इंटरेस्टेड इन जैसी चीजों को हटाने वाला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
