नए साल में लॅान्च होगें ये धांसू स्मार्टफोन, जानें इनकी कीमत और फीचर्स

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस साल 2023 में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही दिसंबर के महीने में भी कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें Realme 10 Pro सीरीज, Lava X3 और Infinix Zero Ultra 5G आदि स्मार्टफोन शामिल हैं। नए साल यानी जनवरी 2023 में भी कई सारे स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। जनवरी 2023 में iQOO 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन काफी चर्चा में है क्योंकि  इस फोन को लेकर कंपनी यह दावा कर रही है कि यह फोन दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा। वहीं दूसरी ओर जनवरी में ही वीवो एक्स 11 सीरीज को भी लॉन्च किया जाएगा। यदि आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि इस खबर में आज हम आपको नए साल में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स से बताएंगे।

iQOO 11 5G

iQOO 11 5G स्मार्टफोन को 10 जनवरी 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में क्वालकॉम के सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस फोन के साथ क्वॉड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस फोन में 12 जीबी LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा।  iQOO 11 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी। जो 120 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

Redmi Note 12 5G

Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन फोन को 5 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा। वहीं कंपनी के अनुसार स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं फोन के सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल और हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही रेडमी नोट 12 5 जी के साथ 33 वाट फास्ट चार्जिंग और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा।

Moto X 40

Moto X 40 स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। इस फोन को जनवरी में ही भारत में ही लॉन्च किया जाएगा। फोन के चाइनीज वेरियंट में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा का सपोर्ट है। फोन के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। मोटो एक्स 40 में 4,600 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसके साथ है, 125 वाट वर्ड फास्ट चार्जिंग और 15 वाट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Read more:- कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने उठाया सख्त कदम , 6 देशों से आने वाले य़ात्रियों का होगा RT – PCR टेस्ट

 

Vivo X90 Series

Vivo X90 Series स्मार्टफोन को जनवरी के महीने में ही लॉन्च किया जाएगा। Vivo X90 Pro Plus को सबसे पावरफुल एंड्रॉयड प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 से लैस किया जाएगा। इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली शानदार एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4,810mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *