(प्रियांशी श्रीवास्तव) : दिल्ली के सुकेश मामले में आज फिर एक नया मोड़ सामने आया है। जिससे दिल्ली की सियासत में आफत आने की संभावना बढ़ती नज़र आ रही है। 200 करोड़ रुपए के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर जारी किया है जिसमें उसने पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने के लिए खुद को तैयार बताया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश का ये तीसरा लेटर सामने आया है। सुकेश ने अपने वकील अशोक सिंह के जरिये इसे जारी किया है। इसमें सुकेश चंद्रशेखर ने पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की चुनौती दी है और कहा कि मैं सत्येंद्र जैन और केजरीवाल के खिलाफ दिए आरोपों पर अपना पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के सजेशन का स्वागत करता हूं।
सुकेश की चिट्ठी
सुकेश चंद्रशेकर ने अपनी इस चिठ्ठी में लिखा है कि वैसे आपको वों जैकब एंड कंपनी एस्ट्रेनोमिया की घड़ी तो याद होगी केजरीवाल जी जो मैने आपके दी थी और अपने उसका स्ट्रैप नीले रंग से काले रंग में बदलने के लिए मुझे कहा था। मै जानना चाहता था कि आप इस घड़ी का स्ट्रैप नीले से काले रंग का कराना क्यों चाहते थे। फिर पता लगा की आपको ज्योतिष ने बताया था इस घड़ी के डायल में सभी प्लेनेट्स थे…आपके ज्योतिष ने सुबह उठकर आपको घड़ी पहनने को कहा था लेकिन काले स्ट्रैप की…इसके लिए मैंने चार्टेड प्लेन से दुबई से वो घड़ी का स्ट्रैप बदलवाया और उसी दिन आप तक पहुंचाया था। सुकेश ने कहा कि मै तैयार हूं बस अब आप भी केजरीवाल जी तैयार हो जाइए।
Read also: हिमाचल में मतदान शुरू, ईवीएम में कैद होगी 412 उम्मीदवारों की किस्मत
इसी के साथ सुकेश ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को भी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए चुनौती दी। सुकेश ने कहा कि वे भी इसके लिए कंसेंट दें और फिर तीनों का एक साथ टेस्ट हो। सुकेश ने लेटर मे यह भी कहा कि इस टेस्ट का लाइव प्रसारण होना चाहिए, ताकि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का सच देश के आगे उजागर हो सके। जेल में बंद सुकेश ने दावा किया है कि उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के फार्म हाउस पर 50 करोड़ रुपए दिए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
