अमन पांडेय : आमतौर पर देखा जाता है कि लोग अक्सर हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी को नजर अंदाज कर देते है। या फिर उन्हें इन समस्याओं के बारे में पता ही नहीं होता तो आज हम आपको हार्ट अटैक से जुड़ी दिक्कतों के बारे में बताएंगे जिससे आप पहले से ही बिमरी से निपटने के लिए तैयार रहें।
दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा आजकल के समय में काफी ज्यादा बढ़ गया है। इन बीमारियों का सामना तब करना पड़ता है जब पर्याप्त मात्रा में खून और ऑक्सीजन दिल तक नहीं पहुंच पाता। धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने के कारण भी ह्रदय से संबंधित बीमारियों जैसे हार्ट अटैक और स्ट्रोक आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दिल से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी होने पर शरीर के अन्य हिस्सों पर उसके लक्षण दिखाई देने शुरु हो जाते हैं। तो आईए जानते है शरीर के किन किन हिस्सों में दिखते हैं दिल से जुड़ी बीमारियों के लक्षण।
अपच की समस्या- दिल से संबंधित बीमारियों का एक मुख्य संकेत अपच महसूस होना है। लोग अक्सर बेचैनी को अपच से जोड़ते हैं और इस पर ज्यादा ध्यान भी नहीं देते अगर आपको छाती और पेट में जलन के साथ बेचैनी महसूस हो रही हैं तो यह दिल से जुड़ी बिमारीयों की ओर इशारा करता है। कई बार पेट से जुड़ी बीमारियों के कारण भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अगर यह समस्या कई दिनों तक रहती है कि आप डॉक्टर से संपर्क करे।
छाती के चारो तरफ जकड़न-छाती के चारो ओर भारीपन यी जकड़न महसूस होना दिल से संबधित बीमारी का एक संकेत हो सकता है। सीने में भारीपन, जकड़न महसूस होना दिल से संबंधित बीमारी का एक संकेत हो सकता है। सीने में भारीपन, जकड़न और एक अतिरिक्त दबाव महसूस होना कुछ ऐसे लक्षण हैं। जिन्हें हार्ट अटैक के शुरुवाती संकेतो के तौर पर देखा जाता है। अगर आपकी छाती में होने वाला दर्द काफी ज्यादा बढ गया है। और असहनीय हो गया है तो जरुरी है कि आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
Read also:-अखिर क्यों और कैसे होते हैं विमान क्रैश…विमान की उम्र कितनी होती है?
बहुत ज्यादा थकान –दिल से जुड़ी समस्याओं का सीधा संबंध इस बात से है कि इस दौरान शरीरके कुछ हिस्सों में पर्याप्त रक्त प्रवाह नहीं हो पाता है जिससे रोगी को सांस लेने में तकलीफ और थकान महसूस होती है। इस दौरान कम से कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण भी आदमी थकने लगता है।
मतली और ब्लोटिंग- यह समस्या आमतौर पर महिलाओं में देखी जाती है। इस स्थिति में व्यक्ति को काफी ज्यादा बेचैनी महसूस होती है और सीने में दर्द होने से पहले व्यक्ति को बार-बार ये महसूस होता है कि उसे उल्टी आने वाली है। ब्लोटिंग और मतली की समस्या को अक्सर आम माना जाता है। लेकिन जरूरी है कि आप पेट में होने वाली ब्लोटिंग और मतली की समस्या को इग्नोर करने की गलती ना करें।
heart attack aane ke sanket
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
heart attack aane ke sanket
