(आकाश शर्मा)- TOMATO PRICE-मानसून में फल, सब्जी, एव खाने पीने की चीजों के दाम में तेजी से बदलाव आते है। साथ ही यह सब चीजे मंहगी हो जाती है। लेकिन आज कल बस, टमाटर के दाम की बात हो रही है। अब देश के लोगो के खुशखबरी की बात है जल्द ही टमाटर के दामों में नरमी देखने को मिलेगी।
फुटकर में 200 से 250 बिकनेवाला टमाटर बाजारों में 160 रूपये किलो बिका। थोक में इसका भाव 100 से 120 तक रहा। मंडियों में टमाटरों की आमद बढ़ी है। बताया जाता है कि बंगलुरू में टमाटर की पैदावार ज्यादा हुई है। जिससे टमाटर के दामों के जल्द कमी देखने को मिलेगी। देश के लोगो को मंहगाई से थोडी राहत मिलेगी। व्यापारियों का कहना है कि बंगलुरू में ज्यादा पैदावर होने के कारण कीमत घटी है। एक सप्ताह में टमाटर के दाम में और कमी आ सकती है।
Read also-सदन सार्थक चर्चा का महत्वपूर्ण मंच,हर सवाल का देंगे जवाब, इसकी गरिमा बनाएं -CM योगी
आखिर क्यों कि महगे हुए टमाटर ?
दरअसल इस बार बारिश और गर्मी के कारण टमाटर की खेती खराब हो गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
