चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी दादरी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है। किसान ने खेत में आलू की फसल लगाई तो वहीं फसल तैयार होने पर आलू के पौधों पर टमाटर लगने शुरू हो गए। आलू के पौधों पर टमाटर लगे देखे तो किसान खुद हैरान हो गया। हर तरफ यही चर्चाएं हैं कि ये कैसा करिश्मा है।
आपको बता दें, चरखी दादरी के रानीला बास गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। किसान ने आलू की फसल लगाई और अब आलू की फसल तैयार होने के साथ उनके पौधे पर टमाटर भी लगने लगे हैं। जोकि कि किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। कह सकते हैं कि आलू के साथ टमाटर फ्री। इस करिश्में को देखने के लिए आसपास गांव के लोग भी जुटने लगे हैं। किसान ने बताया कि जब इस टमाटर को सब्जी में डाला तो स्वाद भी बिलकुल वैसा ही मिला, जैसा कि आम टमाटर में मिलता है। किसान के खेत में लगी आलू की फसल में पौधों के नीचे आलू और ऊपर टमाटर लग रहे हैं। प्रकृति का ये अनोखा नजारा जो भी देख रहा है उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा। वहीं लोग जहां इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे तो इसके दूसरी तरफ कृषि विशेषज्ञ ने बताया है कि यह टोमेटो नहीं पोमेटो है जो आलू के पौधों के ऊपर लग रहे हैं। ये बिल्कुल टमाटर जैसा दिखता है।
Read Also: सर्दी से बचने के लिए इस जूस का करें सेवन
गांव रानीला बास में जब किसान ने अपने खेत में तैयार आलू की फसल की खुदाई करने के बारे में सोचा और खेत पर आया तो देखा कि आलू के पौधों के ऊपर गुच्छों में टमाटर लगे हुए हैं ये देखकर किसान हैरान हो गया। उसके बाद उसने दूसरे किसानों को इसकी जानकारी दी तो किसी को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। बाद में जब वे सभी खेत पहुंचे और आलू के पौधों पर उगले टमाटर तोड़कर चखे तब जाकर उन्हें इस पर विश्वास हुआ। ग्रामीणों ने पौधों को बारीकी से देखा तो पौधों के नीचे आलू ही लगे हैं जबकि उनके ऊपर टमाटर लगे हुए हैं। किसान ओमकार व रणबीर सिंह ने बताया कि उसने बीते वर्ष भी आलू की खेती की थी लेकिन इस प्रकार को नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला। किसान ने करीब दो साल पहले पास के गांव से आलू का बीज लिया था। फिलहाल आधा एकड़ में घर के बीज और दो एकड़ में बाजार से लाये बीज की रोपाई की थी। आधा एकड़ में आलू के अधिकांश पौधों पर टमाटर लगे हैं।
कृषि विशेषज्ञ डा. चंद्रभान श्योराण से जब इस करिश्में की बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये टोमेटो नहीं पोमेटो हैं। इसका आकार व स्वाद बिल्कुल टमाटर की तरह ही होता है या यू कहें कि ये एक किस्म से टमाटर ही होता है। डा. चंद्रभान ने बताया कि कई बार टमाटर के बीज आलू के साथ सर्वाइव कर जाते हैं। ऐसे में वे आलू से खुराक प्राप्त करते हैं और तना आलू का ही होता है जबकि ऊपर फल टमाटर का होता है। पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
