(सुनील जिंदल): गोहाना मे एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते बच गया। गोहाना के महावीर चौक पर जीरी से भरा ट्रक का बेलेंश बिगड़ने से पलट गया। गनीमत ये रही की हादसे के समय वहा कोई मौजूद नही था नही तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। वही घटना का पता लगते ही पुलिस पीसीआर् ने मोके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
मौके पर मौजूद राहगीर ने बताया सुबह चार बजे के आस पास गोहाना अनाज मंडी की तरफ से जीरी से भरा आ रहे ट्रक का बेलेंस बिगड़ने से ट्रक महावीर चौक के पास पलट गया ट्रक के पलटे ही एक बड़ी जोर का धमाका हुआ सुबह का समय होने की वजय से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। अगर सुबहे के समय ये हादसा होता तो ये बड़ा हादसा हो सकता। था सुबहे के समय सहर मे भीड़ व इसी स्थान पर कई रेहड़ी व फड़ी वाले मौजूद होते है । मौके पर पहुंची पुलिस पीसिआर मे मौजीद पुलिस अधिकारी ने मोके पर पहुँच कर जांच शुरु कर दी और करेन की मदत से ट्रक को हटवाने का काम शुरु करवा दिया।
Read also:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हरियाणा में दो दिवसीय दौरा, देंगी कई बड़ी सौगातें
आप को बता दें गोहाना की अनाज मंडी मे इन दिनों जीरी का सीजन चला हुआ है और व्यापारियों दवारा खरीदी जीरी को मंडी से ट्रको मे भर कर मिलो तक पहुंचाया जा रहा है और बताया जा रहा है की जीती ट्रक मे जीरी ट्रक से ऊपर तक भरी हुई थी जानकारी के अनुसार ट्रक गोहाना अनाज मंडी से जीरी लेकर करनाल जा रहा था ट्रक ओवरलोड है या नही ये जांच के बाद पता चलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

