ट्विटर वैश्विक स्तर पर हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायत

(दिवाँशी) twitter update-  एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर तीसरी बार डाउन हुआ। इसके बाद कुछ यूजर्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिए शिकायत की और बताया कि ट्विटर उनके ट्वीट को रीफ्रेश नहीं कर रहा है। ऑनलाइन सेवाओं में व्यवधानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिक्टेटर ने बताया कि रात सवा आठ बजे लगभग 4000 यूजर्स ने शिकायत की। लेकिन कंपनी ने अब तक आउटेज के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया।

Elon Musk Announces Daily Twitter Limitations as Thousands Report Problems  Seeing Tweets - IGN
एलन मस्क के अधिग्रहण में कब कब डाउन रहा ट्विटर
ट्विटर डाउन होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ट्विटर को कई बार समस्याओं का सामना करना पडा। छह मार्च को भी ट्विटर को कई गडबडियों का सामना करना पडा। लिंक ने काम करना बंद कर दिया। कुछ यूजर्स को लॅागइन करने में दिक्कत आ रही थी। कुछ के लिए इमेज लोड नहीं हो रही थी। इससे पहले भी फरवरी में ट्विटर की सर्विस घंटो डाउन रही थी। जिसमें यूजर्स ना तो डायरेक्ट मेसेज पढ़ पा रहे थे, और ना ही पोस्ट अपडेट कर पा रहे थे।

Read also- कियारा-कार्तिक की जोड़ी ने मचाया तहलका, ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने की तीसरे दिन डबल कमाई  

ट्विटर के मालिक बनते ही एलन मस्क द्वारा किए गए बदलाव

पेड ब्लू टिक मालिक बनते ही एलन मस्क ने ट्विटर में ब्लू टिक के लिए कीमत की घोषणा कर दी थी। जैसे ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक की बात की, तो इसका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ।
डाउनवोट फीचर मस्क द्वारा ट्विटर खरीदते ही डाउनवोट फीचर जारी किया गया। नए डाउनवोट फीचर को पोस्ट के लिए नहीं बल्कि पोस्ट के रिप्लाई के लिए लाया गया।
ट्वीट एडिट फीचर ट्विटर ने ट्वीट एडिट फीचर की सबसे पहले अमेरिका और दूसरे देशों के सिलेक्टेड यूजर्स से शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *