Actor देव आनंद : भारत के महान मैटिनी आइडल देव आनंद की मंगलवार, 26 सितंबर को 100वीं जयंती मनाई गई।पीटीआई वीडियो ने मुंबई में बड़े पर्दे पर देव आनंद की क्लासिक फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग के बाद अभिनेता के प्रशंसकों से बात की।देव आनंद के प्रशंसक,बहुत अच्छी लगी है, क्योंकि हम देखते आ रहे हैं पहले से उनके साथ भी देखा था। 2010 में भी आई थी, तब भी मैंने देव साहब के साथ में मैंने देखी थी। और आज जो यहां देखी पीवीआर मॉल में मैंने, जुहू पर आकर खास मॉल में तो उसका मजा ही कुछ और है। साउंड का इफेक्ट का मजा और सीआईडी जो है वो भी अभी स्टार्ट होने वाली है, तो उसको भी देखने का इरादा रखा है और उनके बेटे और देव साहब का बहुत बड़ा फैन हूं। आज 100 साल के हो गए हैं वो।
जानिए अभिनेता देव आनंद केस बारे में – हिंदी सिनेमा में सदाबहार कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता देव आनंद की आज 100वीं जयंती है। वह एक अभिनेता होने के साथ-साथ फ़िल्म निर्माता-निर्देशक भी थे। बॉलीवुड में उन्हें देव साहब कहकर बुलाया जाता था। हिंदी सिनेमा में उन्हें एवरग्रीन एक्टर का ख़िताब मिला था।
Read also-तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ बेंगलुरु में बंद से जनजीवन प्रभावित
देव आनंद की एक महिला प्रशंसक ने प्रतिष्ठित कलाकार को कभी न देख पाने पर दुख जताया।मेरी लाइफ में मैंने कभी देखी भी नहीं थी। मैं देव आनंद की फैन नहीं थी। लेकिन, मैंने उनकी दो मूवी देखी है, कल मैंने गाइड देखी थी। आज मैंने ज्वेल थीफ देखी है। दोनों शानदार थीं। मुझे खुशी है कि उनकी 100वीं जयंती इस तरह मनाई गई।उन्हें इसकी बधाई हो।देव साहब के प्रशंसक आज भी उन्हें सदाबहार रोमांटिक हीरो के तौर पर याद करते हैं।वो एक सदाबहार हीरो हैं और मैं हमेशा से उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं। वो एक बहुत ही रोमांटिक हीरो थे। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, यही कारण है कि मैं उनकी फिल्म (बड़े पर्दे पर) दोबारा देखने आया हूं और इसका भरपूर आनंद लिया।
फैन्श ने की देव आनंद की पूजा –एक प्रशंसक ने कहा कि वो 10 साल की उम्र से देव आनंद की पूजा कर रहे हैं।मैंने वास्तव में ज्वेल थीफ का फिर से आनंद लिया – ये चौथी बार है जब मैंने ये फिल्म देखाी है। उनका स्टाइल परफेक्ट था, उनका ड्रेस कोड परफेक्ट था, मैं अब भी उनके ड्रेस कोड की नकल कर सकता हूं। जब मैं 10 साल का था, तब उनकी फिल्म रिलीज हुई थी, तब से मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। देव आनंद का निधन तीन दिसंबर 2011 को लंदन में हुआ था। तब वो 88 साल के थे।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
