Air Pollution:दिवाली से पहले घुटने लगा दम! दिल्ली की हवा और हुई ‘जहरीली’, AQI 336 पार

NCR Pollution, राजधानी में प्रदूषण की जहरीली हवा में ही गुजर सकता है नवंबर.....

(अजय पाल)Air Pollution in Delhi :देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है।प्रदूषण के कारण अब सांस लेना मुश्किल हो गया है।एनसीआर की हवा में जहरीला धुआं इस हद तक घुल गया है कि पूरा क्षेत्र स्मॉग की सफेद चादर में कवर हो गया है।दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब हो सकती है।ऐसे में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है।आलम यह है कि लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क या नाक पर रुमाल पहनकर चलना पड़ता है।दिल्ली में इस साल 2020 के बाद से अक्टूबर के महीने में सबसे खराब वायु गुणवत्ता का अनुभव किया गया ।

Read also-PM ने किया शहीदों के गांव की मिट्टी को नमन, मिट्टी से माथे पर किया तिलक

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सांसों पर संकट गहराता नजर आ रहा है।कई इलाकों में हवा और भी ज्यादा जहरीली होती जा रही है। 2 नवंबर को हवाएं उत्तर व उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से चलेंगी।हवा की गति 4 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है।मंगलवार  सुबह और शाम के समय आसमान में स्मॉग छाई रही।वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार सुबह 336 दर्ज किया गया। जिससे लगातार चौथे दिन और इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में आ गई।

प्रदूषण से बचने के लिए घरेलू उपाय-
1.प्रदूषण से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं य़
2  आफिस या दफ्कर से घर में प्रवेश करने से पहले हाथ जरूर धोएं प्रदूषण और धुआं हमारे हाथों पर भी रह सकता है।
3.स्वच्छ पानी पिएं  ।
4 अगर आप मुंह पर मास्क लगा कर बाहर निकल रहे हैं, तो उसे बार-बार छूएं नहीं।
5.बाहर ही नहीं घर की हवा भी प्रदूषित होती है, तो घर में नियमित तौर पर  डस्टिंग करते रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *