नैतिकता नहीं, शर्म से बचने के लिए उध्दव ने दिया इस्तीफा,फडणवीस का पलटवार

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर SC  के फैसले के बाद CM एकनाथ शिंदे और डीप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उध्दव ठाकरे पर कई तंज कसे। फडणवीस ने कहा कि उध्दव के पास सरकार बचाने का सही नंबर था ही नहीं, इसलिए उनका जाना तय था।

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि सरकार गिरना तय था, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि उध्दव को नैतिकता की बात करनी ही नहीं चाहिए, वो उनके मुंह पर सही नहीं लगती। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और लोकतंत्रिक प्रक्रिया की जीत है  और हम सुप्रिम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से संतुष्ट हैं।

साजिश हुई नाकाम
महाराष्ट्र के डिप्टी CM और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज महा विकास अघाड़ी की साजिश नाकाम हो गई है। उन्होंने कहा कि अब किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से कानूनी है।

Read also –सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार की बड़ी जीत, ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को मिला

शिंदे ने भी कसा तंज
CM एकनाथ शिंदे ने भी उध्दव ठाकरे के नैतिकता वाले बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर ठाकरे को नैतिकता की इतनी ही पड़ी होती तो वो भाजपा का साथ ही नहीं छोड़ते और हमें बालासाहब का सपना साकार करने के लिए ये कदम उठाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *