करनाल में चाचा ने अपने ही भतीजे को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

करनाल (विकास महल): करनाल के गांव बड़ौता में चाचा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने ही भतीजे को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। जबकि मृतक युवक के बड़े भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस घटना से परिवार व रिश्तेदारों में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

बीती रात करीब 9 बजे को गांव बड़ौता में किसी बात को लेकर चाचा भतीजों में झगड़ा हो गया। जिसमें चाचा ने अपने परिवार व कुछ लोगों के साथ मिलकर भजीते अरूण उर्फ सनम (16) व बड़े भाई अमन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां अरूण उर्फ सनम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

अपनों ने ही मौत के घाट उतर दिया। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है। गांव बड़ौता में उस वक्त सनसनी फैल गई, जबकि कहासुनी को लेकर सगे चाचा राजेश ने अपने ही भतीजे अरूण को मौत के घाट उतार दिया। जबकि भतीजा अमन घायल हो गया। अमन गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन है। जबकि मृतक युवक के बड़े भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना करीब रात 9 बजे की है। इस घटना से परिवार व रिश्तेदारों में मातम का माहौल बना हुआ है।

परिजनों ने बताया कि अरूण उर्फ सनम अपने दोस्तों के साथ रात करीब 9 बजे चौपाल के पास हुक्का पी रहा था। इस दौरान चाचा राजेश व अरूण उर्फ सनम के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि जब अरूण की माँ सुमन ने राजेश का विरोध किया तो उसने सुमन पर हाथ उठा दिया। जिसको अरूण बर्दाश्त नहीं कर सका और चाचा के साथ उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया की राजेश ने अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ मिलकर अरूण पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें अरूण व उसका बड़ा भाई अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अमन का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं अमन की हालत नाजुक बनी हुई है।

Read also: लंबित पड़ी मांगो व निजीकरण के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

थाना प्रभारी सजन सिंह ने बताया कि अरूण उर्फ सनम का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले में हत्या का आरोप चाचा सहित कुछ कुछ और लोगों पर लगा है। मिली जानकारी के अनुसार चाचा – भतीजे में दो तीन दिन पहले कुछ कहा सुनी हुई थी जिसको लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद चाचा और कुछ लोगो ने घटना को अंजाम दिया है, मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  Today Corona Update,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *