केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा से राज्यसभा के लिए नामांकन किया

Rajya Sabha Election: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को ओडिशा से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।भुवनेश्वर विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करते समय वैष्णव के साथ पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी मौजूद रहे।बीजेपी ने उन्हें 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए ओडिशा से अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि पार्टी के पास अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए विधानसभा में आवश्यक संख्या नहीं है।इसके तुरंत बाद, बीजेडी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी की तरफ से अश्विनी वैष्णव को समर्थन देने की घोषणा की।

Read also-किसानों का प्रदर्शन: दिल्ली पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोलों का ऑर्डर दिया

ओडिशा से राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 37 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है। वहीं 147 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के केवल 22 सदस्य हैं।राज्यसभा में अश्विनी वैष्णव, अमर पटनायक और प्रशांत नंदा का कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म होने वाला है, इससे ओडिशा की तीन राज्यसभा सीटें खाली हो जाएंगी।

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री: मौका देने के लिए ओडिशा की, भारत की जनता की सेवा के लिए जो मौका दिया मान्यवर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने, भारतीय जनता पार्टी ने, सबको मैं धन्यवाद देता हूं, कृतज्ञता ज्ञापन करता हूं, जिस तरह से एक सेवाभाव के साथ काम करने की शक्ति प्रभु श्री जगन्नाथ दें, प्रभु श्रीराम दें, यही मैं प्रार्थना करता हूं।” 

 

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *