Ordnance Factory Blast: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट में आठ लोगों के मारे जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। नागपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे नितिन गडकरी ने कहा कि हादसे में जाने गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। भंडारा में हुए विस्फोट में अब तक आठ लोगों की मौत और सात के घायल होने की जानकारी मिली है। भंडारा के जवाहर नगर इलाके में आयुध कारखाने के एलटीपी सेक्शन में सुबह करीब साढ़े दस बजे धमाका हुआ।
Read also-संभल मे तोड़फोड़ मामले में अवमानना याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते बाद
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री- एक थोड़ा सा दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जो है वहां एक बड़ा विस्फोट हुआ है और आठ लोगों का मृत्यु हुआ है, और सात जख्मी हुए हैं। ये प्राथमिक खबर है।मैं आप सबको अनुरोध करूंगा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम लोग एक मिनट खड़े होकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करें।
Read Also: अगर आप भी सोच रहे हैं महाकुंभ में जाने की तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादशा-महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई।पुलिस के अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी है।रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और मेडिकल दल तैनात किए गए हैं।डीएम संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयुध के परिसर में हुआ।