भारतीय रेलवे ने अपनी स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (एटीपी) “कवच” के नेक्स्ट जनरेशन ‘कवच 5.0’ को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह तकनीक रेल यात्रा को और सुरक्षित बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है।
Read Also: गुरुग्राम की 1 हजार एकड़ भूमि पर बनने जा रही ‘ग्लोबल सिटी’ के बारे में CM सैनी ने दी ये जानकारी
मेट्रो और सबअर्बन नेटवर्क पर अब कवच 5.0 लगाया जाएगा। भारतीय रेलवे इसके लिए एक बड़ी तैयारी कर रही है और ये दिसंबर माह तक तैयार हो जाएगा।यह कवच तकनीक का नेक्स्ट जनरेशन तकनीक होगी इससे महानगरीय रेलवे के नेटवर्क में कैपेसिटी डेढ़ गुना बढ़ जाएगी जिससे मुंबई एवं अन्य बड़े मेट्रोपॉलिटन शहरो को लाभ होगा।
केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने के लिए देश भर में कवच के वर्जन-4 का इंस्टॉलेशन चल रहा है। रेलमंत्री ने कहा कि साथ ही मुंबई स्पेसिफिक कवच के वर्जन-5 का विकास दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इससे ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी 30% तक बढ़ जायेगी। वहीं भारतीय रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुमार ने जानकारी दी है कि कवच तकनीक का नेक्स्ट GEN कवच 5.0 है।इससे कैपिसिटी सबअर्बन क्षेत्र में डेढ़ गुना हो जाएगी और इससे मुंबई सहित सभी बड़े शहरों को लाभ होगा।
Read Also: वाराणसी को सौगात देकर PM मोदी बोले- “आज काशी सिर्फ पुरातन ही नहीं, प्रगतिशील भी है”
बहरहाल कवच 5.0 भारतीय रेलवे की तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। यह न केवल भारत में रेल यात्रा को सुरक्षित बनाएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर अन्य देशों के लिए भी एक मॉडल बन सकता है।