UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से पुलिस को ही मुश्किल में डालने वाली खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस के प्रवक्ता और लोकसभा प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह की कार को देवरिया में पुलिस ने रोका। इसके बाद उन्होंने कार से हूटर उतारकर दो हजार रुपये का चालान काटा। कांग्रेस नेता ने फिर पुलिस से सरकारी गाड़ी के दस्तावेजों और ड्राइवर का लाइसेंस दिखाने को कहा, इसपर पुलिस शांत हो गई और दस्तावेज नहीं दिखा पाई।
Read Also: फाइनल में पहुंची भारतीय कंपाउंड महिला तीरंदाजी, वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाने पर निगाहें
मिलीजानकारी के मुताबिक, देवरिया लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का दौरा करके वापस लौट रहे थे। उनकी दो गाड़ियां उनके साथ चल रही थीं। इस दौरान देवरिया कोतवाली पुलिस ने जांच अभियान चलाया था। बीच रास्ते में पुलिस ने कांग्रेस नेता की गाड़ी रोकी और कार्रवाई में जुट गई।
Read Also: शिमला में बदला मौसम का मिजाज, अंधड़ के साथ खूब गिरे ओले…यलो अलर्ट जारी
कांग्रेस नेता की कार में छोटा वाला लाउडस्पीकर लगा हुआ था। पुलिस ने लाउडस्पीकर देखा तो उसे उतारने लगी। पुलिस ने स्पीकर गाड़ी से निकालकर जीप में रख दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने पुलिस कार्रवाई के दौरान कोतवाल से उनकी सरकारी गाड़ी के कागज और ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। पुलिसकर्मी इस पर कोई कागज या लाइसेंस नहीं दिखा सकते थे। देवरिया सदर के कोतवाल वीपी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता की गाड़ी से हूटर उतरवाया गया है, साथ ही मोटर वेहिकल एक्ट के तहत दो हजार का चालान काटा गया है।