UP: उत्तर प्रदेश के संभल जिला प्रशासन ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कथित रूप से अतिक्रमण की गई लगभग 3.5 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की।अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की एक टीम संभल तहसील के मंडलई गांव पहुंची और पेड़ों और बाड़ों को बुलडोजर के जरिए हटाकर अतिक्रमित भूमि को अपने कब्जे में लिया।UP
Read also-Yamuna: दिल्लीवासियों के लिए फौरी राहत, यमुना जलस्तर कम होकर 206 मीटर से नीचे पहुंचा
संभल के उपजिलाधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि संभल तहसील में उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए एक टीम मंडलाई पहुंची उन्होंने बताया कि यह संज्ञान में आया था कि इकबाल महमूद ,फैज इकबाल ,मोहम्मद जैद, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद असलम, शान इकबाल और सुहेल इकबाल के नाम से दर्ज गाटा संख्या (खसरा नंबर) 198 और 222 के बीच में चार सरकारी गाटा थे, जिनका अस्तित्व खत्म कर दिया गया और इसका बाग के रूप में प्रयोग किया जा रहा था।UP
Read also- Maharashtra: पुणे में गणपति विसर्जन के समय चार लोग पानी में डूबे, प्रशासन में मचा हड़कंप
अधिकारी ने बताया कि काफी पहले यह कब्जा किया गया था और लगभग साढ़े तीन बीघे के आसपास के क्षेत्र पर अतिक्रमण किया गया है।विधायक इकबाल महमूद को इस मामले में किसी प्रकार का नोटिस देने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि फिलहाल हम जमीन को अपने कब्जे में ले रहे हैं।हालांकि संपर्क करने पर विधायक ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि वो रविवार को प्रेस को संबोधित करेंगे।UP
