Modi Rally in UP’s Basti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूपी में रैली के दौरान कहा कि एसपी और कांग्रेस के दो ‘शहजादों’ की फ्लॉप फिल्म को बार-बार रिलीज किए जाने से मैं हैरान हूं।पीएम ने कहा कि पहले भी चुनाव के लिए यूपी में राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाया, लेकिन दोनों असफल रहे।कांग्रेस इस बार यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।बस्ती में छठे फेज में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।
Read also-Loksabha Election : जयराम रमेश ने क्यों कहा लोग पीएम मोदी से तंग आ चुके हैं ? जानें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है, अगर डरना है, तो वो लोग डरें जो मानवता में विश्वास नहीं करते। जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं, डरना है तो वो डरें और भारत ना किसी को डराना चाहता है लेकिन भारत हमें डराने वालों को कभी भी बख्शेगे का नहीं, ये भी साफ है। मैं सपा, कांग्रेस के दोनों शहजादों की फ्लॉप फिल्म की रिलीज से बार-बार हैरान हूं, ये दोनो शहजादे अब मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं, ये कहते हैं यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे। मैं पहले सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं,
Read also-Maharashtra: पुणे में नाव पलटने से 2 बच्चों सहित 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुझे अब पता चला कि दिन में सपना देखने का मतलब क्या होता है। कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जिसके कारण राम मंदिर बना है, वो फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये राम लला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं। सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी। हमारी बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। लोग जमीन खरीदने से डरते थे। जमीन खरीदी, तो कोई ना कोई माफिया कब्जा कर लेता था, आपको याद है ना कि कैसे गुंडे माफिया सपा के मेहमान होते थे। दंगाइयों को स्पेशल प्रोटेकॉल मिलता था। आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter