गुरुग्राम की संगीता राघव ने UPPSC में ऑलओवर दूसरी रैंक की हासिल

गुुरुग्राम (गुलशन ग्रोवर की रिपोर्ट)- हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के न्यू शांति नगर की रहने वाली संगीता राघव ने उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देश में दूसरा स्थान पाकर शहर का नाम रोशन किया है हालांकि कुछ सालों पहले तक संगीता को इस सफलता तो क्या इस परीक्षा में बैठने की उम्मीद भी नहीं थी उन्होंने उस समय सोचा भी नहीं था कि वे इस तरह की परीक्षा में बैठेंगे वहीं अब देश में दूसरा रैंक पाने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।


संगीता राघव की माता पवन राघव को अपनी बेटी से इतनी उम्मीद थी कि वह किसी दिन अफसर बनेगी और बेटी ने माँ का सपना साकार कर दिया है वही पिता नेवी से रिटायर्ड है और पिता ने भी बेटी और बेटे में कभी अंतर् नहीं समझा और उन्हें पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया| हालाँकि रिश्तेदारों की तरफ से बेटी के रिश्ते की भी बात की जाती थी लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद ही उन्होंने शादी करने की ठानी थी। वहीं अब दादी से लेकर नानी तक सभी खुश नजर आ रहे हैं

 

इस मौके पर संगीता राघव ने कहा कि तीन साल पहले तक वह अपना जीवन का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रही थी लेकिन संगीता राघव योग और ध्यान से जुडी और उन्होंने आश्चर्यजनक बदलाव महसूस किया। आत्मविश्वास से लेकर सकारात्मक सोच ने उन्हें दुनिया देखने का एक अलग नजरिया दिया इसलिए अपनी सफलता का पहला श्रेय वह योग को देना चाहती है।संगीता ने एक साल तक जमकर तैयारी की उन्होंने तीन से 4 घंटे की नियमित पढ़ाई की ।वही संगीता राघव ने कहा कि एक अधिकारी के तौर पर जो भी ड्यूटी मिलेगी वह तो निभाएगी ही । इसके अलावा बच्चों के न्यूट्रीशन को लेकर अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करना चाहती हैं इसके साथ ही महिला सुरक्षा , योगा मेडिटेशन को लेकर भी काम करेगी । उनका कहना है कि इन क्षेत्रों में काम करने की काफी आवश्यता है

 

इतना ही नहीं संगीता राघव ने यह कहा कि बचपन से ही पढ़ाई को लेकर वह हमेशा गंभीर रही है इसलिए संगीता ने 2015 से अपनी सोशल लाइफ एकदम खत्म कर दी थी न दोस्तों से ज्यादा मिलना न ही किसी परिवारिक समारोह का हिस्सा बनना। संगीता राघव ने बताया कि उन्होंने यूपीपीएससी की परीक्षा 2017 में भी दी थी लेकिन उस समय उन्होंने इतनी तैयारी नहीं की जिसके बाद 2018 में उन्होंने यूपीपीएससीप्री का एग्जाम दिया जिसके रिजल्ट आने के बाद 2019 में यूपीपीएससी मैन का एग्जाम हुआ और 2020 अगस्त में इंटरव्यू में उनका सिलेक्शन हुआ है हालांकि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उसमें उनका चयन होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *