अमेरिका में 5 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आज लोग वोटों की गिनती शुरू होते ही राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जोकि अब खत्म हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल करते हुए जीत दर्ज की है, वहीं उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके इतर ट्रंप को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जीत दर्ज कर ट्रंप ने अमेेरिका के लोगों का धन्यवाद अदा किया है और कहा कि अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे और महान राष्ट्र बनाएंगे।
आपको बता दें, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बीते दिन 5 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती भी हो गई और इस चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स पाकर बहुमत हासिल कर लिया है, यानी कि अब तस्वीर साफ हो गई है कि ट्रंप ही अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कमान संभालते नजर आएंगे। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स ही मिल पाए और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर जीत के बहुमत के लिए उम्मीदवार के पास 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स होना जरूरी होता है।
Read Also: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज, नवंबर के महीने में हुई रिकॉर्ड गर्मी !
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स पाकर बहुमत हासिल करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद ट्रंप ने अमेरिका वासियों का धन्यवाद अदा कर कहा कि हमारी अविश्वसनीय जीत हुई है, मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। मेरा हर पल अमेरिका के लिए है, हम अमेरिका के विकास के लिए काम करेंगे और एक महान राष्ट्र बनाएंगे। हमें स्विंग स्टेट से भी समर्थन मिला है। अमेरिका ने आज असंभव को संभव कर दिया है।