Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बेहटा हाजीपुर नहर के पास मंगलवार यानी की आज 10 जून को एक सूटकेस के अंदर एक अज्ञात महिला का शव मिला। एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम को बुलाया। उन्होंने बताया कि सूटकेस खोलने पर एक महिला सिंदूर और पैर की अंगूठियों में अंगूठी पहने हुए मिली, जिससे संकेत मिलता है कि वो हिंदू हो सकती है।
Read Also: “राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल नहीं है राज”, राज कुशवाहा की मां का आया बयान
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि वो आस-पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।